• Home
  • Bikaner
  • बीकानेर के तीन विधायकों का तीन दिन से जयपुर में डेरा…
Image

बीकानेर के तीन विधायकों का तीन दिन से जयपुर में डेरा…

RASHTRADEEP NEWS

विधानसभा चुनाव की मतगणना के अगले ही दिन भाजपा विधायकों ने जयपुर के चक्कर लगाने शुरू कर दिए। सबसे पहले जयपुर पहुंचने वालों में खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल और लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा शामिल हैं। उसके बाद कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी अपने दादा देवी सिंह भाटी के साथ जयपुर में बड़े नेताओं से मेल-मिलाप में व्यस्त हैं। दरअसल भाजपा का सीएम बनने के बाद अब विधायकों की नजर मंत्रिमंडल पर है।

लूणकरणसर के विधायक सुमित गोदारा बीकानेर संभाग की जाट राजनीति का आधार बनाकर खुद को मंत्रिमंडल की दौड़ में मान रहे हैं। जाट विधायकों में सुमित गोदारा लगातार दूसरी बार जीतने वाले विधायक हैं।

बीकानेर संभाग में राजपूत और जाट विधायकों का कोटा बीकानेर जिले से ही पूरा हो रहा है। चूरू, बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में राजपूत विधायकों में सिर्फ बीकानेर पूर्व की सिद्धि कुमारी और कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी जीते हैं।

जैसलमेर से लेकर बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और चूरू जिले में मेघवाल समाज से अकेले डॉ. विश्वनाथ मेघवाल चुनाव जीते हैं। ऐसे में ये तीनों ही विधायक मंत्रिमंडल की फिराक में है। अंशुमानसिंह भाटी अपने दादा देवी सिंह भाटी के साथ नेताओं से जयपुर में मेल-मिलाप कर रहे हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी.पी. जोशी, राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह समेत सभी से नेताओ से मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *