RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान के जयपुर में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की 5 दिसंबर को दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड के बाद जयपुर से लेकर जोधपुर, बीकानेर समेत कई जिलों में राजपूत समाज जोरदार प्रदर्शन कर रहा था। इसके चलते पुलिस पर आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने का दबाव बढ़ता जा रहा था। इस बीच इस हत्याकांड की जांच कर रही राजस्थान पुलिस की SIT को बड़ी सफलता मिली है। SIT ने दिल्ली पुलिस की मदद से गोगामेड़ी के हत्यारों रोहित राठौड़ और नितिन फौजी को चंडीगढ़ से दबोच लिया है।

फिलहाल, SIT दोनों शूटर्स को चंडीगढ़ से पकड़कर जयपुर ला रही है। साथ ही मिली जानकारी के अनुसार रविवार यानी आज SIT इस मामले को लेकर प्रेस कांफ्रेंस कर सकती है, जिसके बाद पूरी वारदात का खुलासा किया जा सकता है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस की इस मामले में आगे की जांच भी जारी है, जिससे हो सकता है कि इस हत्याकांड में अभी कुछ और लोगों की भी गिरफ्तारी हो।