RASHTRADEEP NEWS
लूणकरणसर उपखंड क्षेत्र के कालू कस्बे से तीन किलोमीटर दूर लूणकरणसर की तरफ स्टेट हाइवे पर रविवार रात को करीब 8 बजे एक तेज रफ्तार वैन कार ने कालू गांव से पानी भरकर खेत जा रहे ऊंटगाड़े को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऊंटगाड़े के परखच्चे उड़ गए और गाड़े पर सवार युवक गंभीर घायल हो गया।
ऊंटगाड़ा कई टुकड़ों में बिखर गया। वहीं वैन का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और वैन में सवार लोग घायल हो गए। घायलों को कालू टोल के रामकिशोर आदि ने टोल एम्बुलेंस से लूणकरणसर अस्पताल पहुंचाया। कालू पुलिस के अनुसार रविवार रात 8 बजे कालू निवासी अजय (25) अपने ऊंटगाड़े से खेत में पशुओं के लिए पानी लेकर आ रहा था। पीछे से आ रही वैन चालक ने तेज रफ्तार व गफलत में चलाकर आगे चल रहे ऊंटगाड़े को पीछे से टक्कर मार दी जिससे ऊंटगाड़े के परखच्चेउड़ गए।
ऊंटगाड़ा चालक अजय गंभीर घायल हो गया। वही वैन में सवार वैन चालक सोमनाथ निवासी लूणकरणसर, इंदिरा (35), पूजा (16), मनोज (13) व राकेश (11) घायल हो गए। घायलों को लूणकरणसर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने अजय को मृत घोषित कर दिया। वैन चालक सोमनाथ को बीकानेर रेफर कर दिया। अन्य को उपचार के बाद छुट्टी दे दी।