Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • आज से डोर टू डोर बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की दवा…
Image

आज से डोर टू डोर बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की दवा…

RASHTRADEEP NEWS

राजस्थान में पल्स पोलिया अभियान के तहत आज से अगले चार दिन तक 40.51 लाख से ज्यादा बच्चों को घर-घर जाकर पोलिया की दवाई पिलाने का अभियान शुरू हो गया है। राजस्थान हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारियों के मुताबिक इस अभियान में कुल 86.91 लाख बच्चों को दवाई पिलाने का टारगेट रखा है, जिसमें से 46.39 लाख बच्चों को पहले ही दिन दवाई पिलायी गई।

डिपार्टमेंट के प्रोजेक्ट डायरेक्टर (टीकाकरण) डॉ. रघुराज सिंह ने बताया- अभियान के पहले दिन रविवार को पूरे प्रदेशभर की सभी पीएचसी, सीएचसी, जिला और उप जिला हॉस्पिटल के अलावा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर दवाई पिलायी गई। इसमें 46 लाख 39,632 बच्चों को कवर किया गया।उन्होंने बताया- वर्तमान में हमारा लक्ष्य इस अभियान में 86.91 लाख बच्चों को दवाई पिलाने का है। आज से हमारी मोबाइल टीमें अब घर-घर जाकर बच्चों को दवाइयां पिलाएगी। ग्रामीण इलाकों में दो दिन और शहरों में तीन दिन तक ये टीमें अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर दवाई पीने से वंचित रहे बच्चों को दवाई पिलाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *