RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर जिले दो थाना क्षेत्र में तीन घरों में चोरी की वारदात होना सामने आया है। लूनकरणसर के वार्ड नंबर 14 व 33 में चोरी हुई है। जहां वार्ड नं.14 चौधरी कॉलोनी निवासी कालुराम पुत्र चेतनराम जाट ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया कि 12 दिसंबर शाम को साढ़े चार बजे से साढ़े पांच बजे के बीच अज्ञात चोर उसके घर में घुसा और 500 ग्राम चांदी के आभूषण, तीन हजार रुपए नकदी व एक मोबाइल चोरी कर ले गया।
वहीं, वार्ड नं.33 निवासी मनोज कुमार पुत्र हीरालाल कुम्हार ने मुकदमा दर्ज करवाया है। मनोज कुमार ने रिपोर्ट में बताया कि नौ दिसंबर की रात को उसके घर में चोर घुसे और सोने-चांदी के जेवरात व ढाई लाख रुपए नकदी चुराकर ले गए। इसी तरह, पूगल के वार्ड नं.09 में चोरी की वारदात हुई है। इस संबंध में महावीर पुत्र पदमाराम ने रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि 12 दिसंबर की रात को अज्ञात व्यक्ति उसके घर में घुसकर जेवरात व नकदी चोरी कर ले गया। बता दें कि जिले में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही है। न केवल शहर बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में चोरों ने आतंक मचा रखा है।