श्रीमद्भागवत कथा आयोजन में नंद उत्सव मनाया गया

कल कृष्ण रुक्मणी विवाह का आयोजन है

बीकानेर। पूगल रोड स्थित माखन भोग भवन परिसर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में शनिवार को विभिन्न प्रसंगों का वर्णन कथावाचक संत श्री सुखदेव जी महाराज ने किया। यहां झांकियां सजाने के साथ मटकी माखन फोड़ का कार्यक्रम किया इस दौरान मठाधीश शिव सत्यनाथ जी महाराज,गोसेवक भँवर लाल जी चांडक,श्री राम जी सिंघी, तोलाराम जी पेडिवाल,रामदेव जी अग्रवाल,घनश्याम रामावत सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। कथा व्यस्थापक सुनील रामावत बताया कि कथा में आज शनिवार को नंद उत्सव मनाया गया आयोजन प्रतिदिन मध्यान्ह 12 बजे से 3बजे तक किया जा रहा है । कथा कार्यक्रम की पूर्णाहुति 28 नवम्बर 2022को होगी।