Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • राजस्थान में नई सरकार एक्शन में आते ही शिक्षा निदेशालय ने जारी किया यह आदेश…
Image

राजस्थान में नई सरकार एक्शन में आते ही शिक्षा निदेशालय ने जारी किया यह आदेश…

RASHTRADEEP NEWS

प्रदेश में नई सरकार के कामकाज संभालने के साथ ही असर दिखना शुरू हो गया है। सालों से प्रतिनियुक्ति पर शिक्षा निदेशालय में कार्यरत कर्मचारियों तथा शिक्षकों को रिलीव करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। माध्यमिक शिक्षा के स्टाफ ऑफिसर की ओर से शुक्रवार को जारी इस आदेश के सामने आते ही शिक्षा विभाग के कार्मिकों में खलबली मच गई।

इसमें ऐसे सभी कार्मिकों को तुरंत मूल पदस्थापन स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के लिए कहा गया है। यह आदेश माध्यमिक व प्रारंभिक शिक्षा के साथ पंजीयक कार्यालय में कार्य व्यवस्था पर लगे सभी कार्मिकों पर लागू होगा।

पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय माध्यमिक-प्रांरभिक शिक्षा के साथ पंजीयक कार्यालय में भी बड़ी संख्या में कर्मचारियों-शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति पर स्कूलों से लाकर लगाया गया था। निदेशालय के स्टाफ ऑफिसर ने सभी अनुभाग प्रभारियों से कहा है कि यदि अनुभाग में कर्मचारी की आवश्यकता है, तो इसके लिए निदेशक से अनुमति लेकर ही रखा जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *