RASHTRADEEP NEWS
उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए बैरवा ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता केंद्र सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने की होगी। कांग्रेस सरकार ने केंद्र की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचने नहीं दिया था। बैरवा ने कहा कि कांग्रेस झूठे वादे करके सत्ता में आ गई थी। किसानों, विद्यार्थियों और युवाओं के साथ छलावा किया। प्रदेश में 5 साल जंगलराज रहा है। कांग्रेस ने दलित और महिलाओं पर अत्याचार के मामले में प्रदेश को नंबर वन राज्य बना दिया। हमारी सरकारहर वर्ग के उत्थान के लिए काम करेगी।
हमारी सरकार ने जो वादे जनता से किए थे उन्हें हर हाल में पूरे किए हैं। बैरवा ने ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर कहा कि कांग्रेस सरकार ने उस पर भी कोई खास काम नहीं किया है। इस योजना पर हमारी सरकार कोई ठोस निर्णय लेगी।