RASHTRADEEP NEWS
सरदारशहर में तारानगर रोड पर स्थित पूर्व विधायक पंडित भंवरलाल शर्मा की समाधि स्थल पर रात को असामाजिक तत्वों के द्वारा तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। पूर्व विधायक पंडित भंवरलाल शर्मा वर्तमान विधायक अनिल कुमार शर्मा के पिता है।

इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता पहुंचकर असामाजिक तत्वों के द्वारा किए गए पद चिह्नों को कवर किया गया है। समाधि स्थल के अंदर रखे हुए गमले और समाधि स्थल के दीवार में लगे शीशों को भी तोड़ा गया है।एसआई मंगूराम ने बताया कि इस मामले में पुलिस जांच करने में जुट गई है जो जिन भी असामाजिक तत्वों के द्वारा समाधि स्थल पर तोड़फोड़ की गई है।