RASHTRADEEP NEWS
लोकसभा 2024 से पहले कांग्रेस ने मंगलवार को नेशनल अलायंस कमिटी का गठन किया है। यह एक पांच सदस्यीय कमिटी है। इस कमिटी का गठन लोकसभा चुनाव में दूसरी पार्टियों के साथ गठबंधन के लिए बैठक और चर्चा आयोजित करने के लिए किया गया है। इसमें राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को भी अहम जिम्मेदारी दी गई है। जो हाल ही में अपने-अपने राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी का नेतृत्व कर रहे थे।
कांग्रेस की इस टीम में पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद और पार्टी महासचिव मोहन प्रकाश को भी बड़ी जिम्मेदारी मिली है। जबकि पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक को इसका कन्वीनर नियुक्त किया गया है।