Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • कांग्रेस विधायकों ने शपथ के दौरान लोकसभा में सांसदों के निलंबन का किया विरोध…
Image

कांग्रेस विधायकों ने शपथ के दौरान लोकसभा में सांसदों के निलंबन का किया विरोध…

RASHTRADEEP NEWS

16वीं विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो गया है। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल ने अचानक सत्र बुलाने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि यह भजन मंडली नहीं है। वहीं संसद में विपक्षी सांसदों के निलंबन पर विरोध जताने के लिए पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट सहित सभी कांग्रेस विधायक काली पट्टी बांधकर सदन में पहुंचे।

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शपथ लेने वाली डायस से ही सांसदों के निलंबन का विरोध किया। उन्होंने कहा कि मैं और मेरी पार्टी देश में प्रजातंत्र की हत्या का विरोध करते हैं। इस पर प्रोटेम स्पीकर कालीचरण सराफ ने खड़े होकर कहा कि इसकी अनुमति नहीं है। इसके बाद इसे सदन की कार्यवाही से निकाल दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *