RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर के गंगाशहर एरिया में चोरों ने एक घर पर धावा बोलकर वहां रखे सोने-चांदी के जेवरात और नगदी के साथ बच्चों के गुल्लक भी चोरी कर लिए। खास बात ये है कि गुल्लक में भी चालीस-पचास हजार रुपए थे। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की धरपकड़ शुरू कर दी है।
सोनी ने गंगाशहर पुलिसको बताया कि वो 29 दिसम्बर को अपने पैतृक गांव गयाथा। वापस लौटा तो उसे पता चला कि घर में चोर घुस गएहैं। घर के अंदर अलमारियां टूटी हुई है। चोरों ने सारा सामानइधर-उधर फेंक दिया। कीमत सामान वाली अलमारी को भीतोड़ा गया है। घर की दुकान का ताला भी टूटा हुआ है। दुकानमें भी चोरी की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।