Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • “आपणा लोग आपणी लोकसभा” के तहत मदन गोपाल मेघवाल ने विभिन्न गांवों का दोरा किया…
Image

“आपणा लोग आपणी लोकसभा” के तहत मदन गोपाल मेघवाल ने विभिन्न गांवों का दोरा किया…

RASHTRADEEP NEWS

गत लोकसभा चुनाव में बीकानेर से कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व आईपीएस अधिकारी मदन गोपाल मेघवाल ने “आपणा लोग आपणी लोकसभा” जनसंवाद कार्यक्रम के तहत बीकानेर लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया।

मदन गोपाल मेघवाल ने श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के जेतासर, सूरजनसर, उदासर चारणान, लाखनसर,मौमासर,सतासर, लिखमादेसर,आड़सर, लालासर आदि गांवों में प्रबुद्धजनों से संवाद किया ।साथ ही मदन गोपाल मेघवाल ने केंद्र की भाजपा सरकार को किसान,मजदूर, युवा विरोधी बताया।

साथ ही भाजपा के राज में देश के पहलवान बेटे व बेटियों को अपनी बात रखने के लिए संघर्ष करना पड रहा है।इसलिए किसानों व ग्रामवासियों से मुलाकात कर क्षेत्र की विभिन्न जनसमस्याओं पर चर्चा की।

इस दौरान मदन गोपाल मेघवाल के साथ पूर्व सरपंच मेघराज मेघवाल, पूर्व सरपंच राजूराम, श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के संगठन महामंत्री चम्पालाल कटारिया,किसनलाल कोटासर, श्रवनलाल, देवाराम, पुरूषोत्तम, सोनू ईणखिया सहित आदि मोजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *