RASHTRADEEP NEWS
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बीकानेर में जय ज्योतिबा फुले माली-सैनी समाज क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 का आयोजन हो रहा हैं। यह प्रतियोगिता पंवार सर क्लब द्वारा आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता 30 जनवरी, 2024 से शुरू होगी। प्रतियोगिता में बीकानेर के विभिन्न क्षेत्रों से माली समाज की 24 टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता लीग मैच के आधार पर होगी।
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य समाज के युवाओं को क्रिकेट के प्रति प्रोत्साहित करना है। साथ ही, यह प्रतियोगिता समाज में एकता और भाईचारे को बढ़ावा देने में भी मदद करेगी। प्रतियोगिता के लिए पंवार सर क्लब की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
क्लब के सचिव शुभम गहलोत ने बताया कि प्रतियोगिता बीकानेर के रेल्वे मैदान मे आयोजित होगी । साथ ही, अन्य व्यवस्थाओं को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। साथ ही उम्मीद जताई है की, यह प्रतियोगिता सफल होगी और समाज के युवाओं के लिए एक यादगार अनुभव बनेगा। इस प्रतियोगिता से बीकानेर में क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा और साथ ही समाज के युवाओं को एक मंच मिलेगा जहां वे अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे।
