RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान कांग्रेस ने 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव को लेकर कवायद तेज कर दी है। प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने को-ऑर्डिनेटर्स की नियुक्ति की है। इस संबंध में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्देश पर संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आदेश जारी किए है।
श्रीगंगानगर से दिनेश कस्वां, बीकानेर से पूसाराम गोदारा, चूरू से हाकम अली, झुंझुनूं से खानू खान बुधवाली, सीकर से महेंद्र गहलोत, जयपुर ग्रामीण से हरसहाय यादव और जयपुर शहर से से रोहित बोहरा को को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है।