Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर: सांसी समाज ने जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन, आंदोलन को दी चेतावनी…
Image

बीकानेर: सांसी समाज ने जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन, आंदोलन को दी चेतावनी…

RASHTRADEEP NEWS

मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखने को लेकर सांसी समाज में रोष है। इसी रोष के चलते सांसी समाज के लोगों ने मंगलवार को जिला कलेक्टर पर विरोध प्रदर्शन कर प्रशासन को ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में बताया कि हाल ही में गाढवाला में पांच जनवरी को सांसी समाज के युवा कंटिंग करवाने के लिये गए तो वहां सैलून करने से मना कर दिया। पूछने पर पता चला कि गांव के दबंगों द्वारा मना किया गया है। यही नहीं, बीकानेर संभाग के कई गांवों में आज भी मूलभुत सुविधाओं से सांसी समाज के लोगों को वंचित रखा जा रहा है। ज्ञापन में बताया कि इस संबंध में पूर्व कई ज्ञापन दिये गये और जनप्रतिनिधियों को भी अवगत करवाया गया। आजादी के बाद भी अनुसूचित जाति की सांसी समाज अधिकारियों के लिए संघर्ष कर रही है।

इस पर जयप्रकाश बलानी ने कहा कि सांसी समाज को अधिकारों से वंचित रखा जा रहा है। समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा। पुनिल ढाल ने कहा कि सांसी समाज भी अनुसूचित जाति का अंग है। सांसी समाज के साथ भेदभाव बरदास्त नहीं किया जायेगा। प्रशासन को एक सप्ताह का समय दिया है कि जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

आज के प्रदर्शन में फुसाराम नाथीया, हरचंद लुडियान, मदन सांसी, गणेश, ओमप्रकाश, विनोद मायाण, जगदीश गुणीया, केशुराम, पवन, दुर्गाराम, श्रवण, धन्नाराम, शेराराम, मोटाराम, घनश्याम, ओमप्रकाश, कालूराम आदि शामिल थे। जिन्होंने एसडीएम को कलेक्टर के नाम से दिया ज्ञापन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *