RASHTRADEEP NEWS
विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद अब बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी में जुट गई है। चुनावी रणनीति को लेकर जयपुर में दिल्ली रोड स्थित राजस्थली होटल में बैठक शुरू हो गई है। बैठक में अभी तक पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शामिल नहीं हुईं।
बताया जा रहा है कि उनकी बहू की तबीयत खराब होने के कारण वे बैठक में नहीं आ पाई हैं। बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह, छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को सामने की तरफ जगह दी गई। लेकिन केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को उनके साथ जगह नहीं मिल पाई। इसके बाद शेखावत ने इशारा करके उन्हें सामने बुलाया और उनके लिए कुर्सी लगाई गई।
बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, छत्तीसगढ़ प्रभारी ओमप्रकाश माथुर, केंद्रीय मंत्री श्री गजेंद्र शेखावत, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, सह प्रभारी विजया राहटकर सहित प्रदेश के अन्य वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहे।