RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान में सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार शाम को दो कारों की भिडंत में छह लोगो की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस उपनिरीक्षक मोहन सिंह ने बताया कि जयपुर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीकर से लक्ष्मणगढ़ की तरफ जा रही एक कार डिवाइडर पार करके सड़क की दूसरी तरफ एक अन्य कार से भिड गई जिससे छह लोगो की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए हैं।
घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि शवों को पहचान और पोस्टमार्टम के लिये लक्ष्मणगढ़ के सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। सिंह ने बताया कि अभी तक किसी भी व्यक्ति (हताहत) की पहचान नहीं हुई है तथा पुलिस मृतकों और घायलों के बारे में जानकारी जुटा रही है।