RASHTRADEEP NEWS
20जनवरी 2024 को मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा से एसबीआई बैंक एटीएम गार्डों के एक प्रतिनिधि मंडल ने मिलकर ज्ञापन सौंपा, टाईगर4इंडिया लिमिटेड कंपनी ओर SBI के DGM सहित सीनियर अधिकारियों के खिलाफ 500 करोड़ के घोटाले की ED से करवाने, गार्डों का बकाया भुगतान करने को लेकर बीकानेर कलेक्ट्रेट के सामने 93दिन से अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे है,भ्रष्टाचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की।
वे एक मांग पत्र सौंपा, प्रतिनिधिमंडल में जेजेपी प्रदेश सचिव महेंद्र भादू, आरएलपी जिला महामंत्री धनाराम फौजी, मजदूर नेता सुनील बिश्नोई,शिवलाल मेघवाल अध्यक्ष मेघवाल समाज नोखा, लालचंद काकड़,हनुमान चौधरी, पप्पू महाराज,किशोर सिंह राठौड़, जगदीश ,मदन छात्र नेता सहित सकेड़ों एटीएम गार्डों शामिल रहे।