Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • मुरली मनोहर मैदान पर होगी श्रीभक्तमाल की कथा, हुआ पोस्टर विमोचन…
Image

मुरली मनोहर मैदान पर होगी श्रीभक्तमाल की कथा, हुआ पोस्टर विमोचन…

RASHTRADEEP NEWS

भक्तमाल कथा आयोजन समिति की ओर से श्रीरामानंदीय वैष्णव परम्परान्तर्गत श्रीमदजगद्गुरु मलूकपीठाधीश्वर पूज्य श्रीराजेन्द्रदास देवाचार्यजी महाराज के श्रीमुख से सप्तदिवसीय श्रीभक्तमाल की कथा का आयोजन 15 से 21 मार्च तक भीनासर स्थित श्रीमुरली मोहर मैदान में किया जाएगा। जिसके पोस्टर का विमोचन रविवार को मुरली मनोहर धोरे पर किया गया।

आयोजन समिति के मयंक भारद्वाज ने बताया एक लम्बी अवधि के पश्चात श्रीमुरली मनोहर मैदान पर एक धार्मिक आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत श्रीराजेंद्रदास महाराज के श्रीमुख से उत्कृष्ट ग्रन्थ श्रीभक्तमाल की कथा के प्रवचन से,स्वामीजी महाराज के चतुर्मास (चौमासे) के प्रवचनों की सुखद स्मृतियों का पुनःस्मरण होगा। गजानंद रामावत व घनश्याम रामावत ने आयोजन स्थल पर एक विशाल पांडाल का निर्माण किया जाएगा तथा श्रद्धालुओं के सुविधार्थ बीकानेर शहर के प्रमुख मार्गों तथा आसपास के गांवों से कथा पांडाल तक पहुंचने हेतु निशुल्क बसों की सुविधा भी रहेगी।

उन्होनें बताया कि कथा स्थल पर पांच हजार के करीब धर्मप्रेमियों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। पोस्टर विमोचन मौके पर भंवरलाल साध, इंद्रमोहन रामावत, नरसिंह मीमानी, वेद व्यास, जसराज सींवर, अतुल डूडी,राजकुमार पचीसिया, महादेव रामावत सहित अनेक धर्मप्रेमी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *