Connect with us

HTML tutorial

Bikaner

श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र की जन आक्रोश यात्रा का शुभारम्भ माँ करणी के धाम देशनोक से,

Published

on

श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र की जन आक्रोश यात्रा का शुभारम्भ माँ करणी के धाम देशनोक से किया।भाजपा नेता रविशेखर मेघवाल ने श्रीकोलायत विधानसभा की जन आक्रोश यात्रा के रथ को हरी झण्डी दिखाकर देशनोक मंडल की ओर रवाना किया। जन आक्रोश यात्रा का प्रारम्भ भाजपा नेता रविशेखर मेघवाल ने माँ करणी की पूजा-अर्चना कर, आशिर्वाद प्राप्त कर किया। मेघवाल ने कार्यक्रताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की राजस्थान सरकार जनता के वादों पर खरी नहीं उतरी है इस कारण जनता में भयंकर आक्रोश है इस आक्रोश के कारण जनता कांग्रेस की राजस्थान सरकार को सबक सिखाने के लिये अभी से सङक पर उतर गई है । यह सरकार घोषणा वाली सरकार है, इस सरकार ने धरातल पर कोई काम नहीं किया है। इस सरकार ने मात्र आम जनता को भ्रमित करने और जमीनी हकीकत से कोसों दूर केवल सपने दिखाने के अलावा कुछ भी नहीं किया है। मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार न तो किसानों का पूरा कर्जा माफ कर पाई, न ही युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दे पाई, न ही अपराधों पर नियन्त्रण कर पाई जिसके चलते ग्रामीण और शहरी विकास पूर्ण रूप से ठप्प पडे हैं आपकी सरकार आर्थिक प्रबन्धन में भी पूर्ण रूप से विफल रही है । कांग्रेस की राजस्थान सरकार मात्र कुर्सी बचाने के लिये आपस में लडाई-झगडे करती रही, जनता की कोई सुध-बुध नहीं ली इसलिए जनता में आक्रोश है।विधानसभा सह सयोजक चम्पालाल गेधर ने सम्बोधित करते हुये कहा कि यह सरकार महंगाई वाली सरकार है। रैली संयोजक मोहन ढाल,बूथ प्रभारी श्याम सिंह हाडला जिला मत्री ज श्याम पंचारिया जि.प.सदस्य श्रवण कुमार मंगलाव ,श्रीचंद खीचड़ श्रवण प्रजापत, सुरेन्द्र सिंह ने भी कांग्रेस की राजस्थान सरकार के खिलाफ अपने विचार व्यक्त किये । इस दौरान मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ,पार्षद नथमल सुराना, पार्षद मनोज सिंह पार्षद आवड़दान,पार्षद प्रतिनिधि लक्ष्मणदान,पार्षद प्रतिनिधि गुलज़ार मोहम्मद,पार्षद प्रतिनिधि गिरीश हिंदुस्तानी पार्षद प्रतिनिधि ताराचंद दर्ज़ी,अखाराम जाट वरिषट नेता प्रदीप पटवारी,नारायण ओझा,शक्ति दान रामेश्वर जनागल, सुशील परिहार ,गोपाल दान ,कैलाश दान , घनश्याम दान, भवानी शंकर खत्री,गोपाल रामावत,हर्षित सुराणा ,विक्रम ,सहित पार्टी के कार्यकर्ता के साथ साथ बडी संख्या में कस्बेवासी उपस्थित रहे

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

Trending

Join Facebook Page Join Now

Join Whatsapp Group Join Now

Subscriber Youtube Join Now