RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर भीनासर क्षेत्र में नायकों का मोहल्ले की घटना। युवक का नाम ज्ञान प्रकाश उर्फ़ मोनू पुत्र झँवरलाल उम्र 27 वर्ष। सूचना मिलने पर ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी की एम्बुलेंस के साथ सोयेब ,ज़ाकिर व असहाय सेवा संस्थान के मो जुनैद ख़ान, राजकुमार खड़गावत , ताहिर हुसैन आदि संबंधित थाना पुलिस की निगरानी में शव पी बी एम अस्पताल पहुँचाया।

असहाय सेवा संस्थान, बीकानेरराजकुमार खड़गावत, ताहिर हुसैन,अब्दुल सतार, मो जुनैद, रमज़ान, आसुराम कच्छावा, आदि ।ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के सोयेब भाई, हाजी ज़ाकिर, नसीम भाई आदि।