RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर नगर निगम ने सुध लेते हुए गंदे पानी से भरी खुदखुदा कॉलोनी में आज काम शुरू किया है। सुजानेदसर स्थित खुदखुदा कॉलोनी में गंदे पानी के नाले की पाळ टूटने से गंदा पानी कॉलोनी में भर गया। कई मकान गंदे पानी से घिर गए। जिसको लेकर लॉयन एक्सप्रेस ने बुधवार को खबर प्रकाशित कर जिम्मेदारों को स्थिति से अवगत करवाया। जिस पर निगम प्रशासन ने सुध लेते हुए आज टूटे हुए नाले की पाळ बांधने का काम शुरू कर दिया है। अब डंपर से मिट्टी डालकर पाळ बांधी जा रही है।
पार्षद राजेश कच्छावा ने बताया कि यहां आये दिन इस गंदे पानी की पाळ टूट जाती है, जिससे खुदखुदा कॉलोनी में गंदा पानी भर जाता है। जिसके कारण पहले कई मकान क्षतिग्रस्त हो चुके है, परंतु प्रशासन द्वारा स्थाई समाधान करने के बजाय हर बार अस्थाई समाधान करा जाता है।