RASHTRADEEP NEWS
शेखावत ने कहा, जब मैंने अपने मंत्रालय के तहत 2023 में हुई एक बैठक में इस संबंध में बात की, तब तत्कालीन अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल (जल संसाधन) ने मुझे बताया कि हमें ERCP पर काम करने के लिए सीएम के स्तर पर पॉलिटिकल अप्रूवल ही नहीं मिली हुई है। ऐसे में जब राजस्थान और केन्द्र दोनों जगहों पर आज जब डबल इंजन की सरकार बनी है, तो ERCP को लेकर मध्य प्रदेश, राजस्थान व केन्द्र सरकार के स्तर पर एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) होना संभव हो सका है।
मुख्यमंत्री रहते हुए न तो कभी अशोक गहलोत ने पीएम नरेन्द्र मोदी से या मुझसे मुलाकात कर ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ERCP) पर बात की, न कभी उनके किसी मंत्री ने दिल्ली आकर मुलाकात की। गहलोत ने ERCP को सिर्फ राजनीतिक गोटी की तरह इस्तेमाल किया।