RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर भारतीय जनता पार्टी बीकानेर शहर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय आचार्य ने आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा यह बजट विकसित भारत के चार स्तंभ- युवा, गरीब, महिला, किसान सभी को सशक्त करेगा यह बजट देश के भविष्य के निर्माण का बजट है मोदी सरकार का दृष्टिकोण सबका साथ, सबका वश्विास है और इसके अनुरूप सरकार काम कर रही है आचार्य ने कहा कि हमारे युवा देश में उच्च आकांक्षाएं हैं, कोरोना के बाद इकोनॉमी तेजी से बढ़ी है युवाओं को रोजगार के नए मौके मिले और मोदी सरकार ने युवा देश की आकांक्षा को पूरा किया इसके साथ ही गांव में लोगों के विकास पर सरकार का जोर है।
आचार्य ने कहा अनुसंधान और नवाचार पर 1 लाख करोड़ का फंड बनाने की घोषणा की गई है जो ऐतिहासिक है बजट में स्टार्टअप को मिलने वाले टैक्स छूट के विस्तार का भी ऐलान किया गया है जिससे देश में स्टार्टअप को गति मिलेगी अपनी दूरगामी सोच से ये बजट केंद्रीय बजट 2047 तक विकसित भारत बनाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण को साकार करने की रूपरेखा प्रस्तुत करता है।
बजट भाषण भारत को हर क्षेत्र में अग्रणी बनाने की मोदी सरकार की यात्रा में पिछले 10 वर्ष में प्राप्त उपलब्धियों पर रोशनी डालता है। आज के इस बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए महामंत्री मोहन सुराणा, नरेश नायक, श्याम सुंदर चौधरी ने सराहना करते हुए कहा हर वर्ग का ध्यान रखते हुए यह देश के भविष्य के निर्माण का बजट है।