Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • आज होनी है बहनों की शादी सड़क हादसे हुई तीन भाईयों की हुई मौत, एक घायल…
Image

आज होनी है बहनों की शादी सड़क हादसे हुई तीन भाईयों की हुई मौत, एक घायल…

RASHTRADEEP NEWS

सीकर के लोसल इलाके में देर रात भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। जबकि एक का अस्पताल में इलाज जारी है। बहनों की शादी होने से पहले ही खुशियों का माहौल मातम में बदल गया। अपनी बहनों की विदाई देखने से पहले वो खुद दुनिया से विदा हो गए। इससे पहले पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस के अनुसार शनिवार देर रात 2 बजे बाद डीडवाना रोड पर सड़क हादसा हुआ। एक होटल से पहले कार नगरपालिका के बड़े पोल से टकरा गई। कार में चार लोग सवार थे। जिन्हें इलाज के लिए लोसल सीएचसी ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान शीशराम ओला पुत्र जयराम (20) निवासी परसरामपुरा, धर्मेंद्र जाट पुत्र भंवरलाल (19) निवासी मौलासर और लोकेश जाट (20) पुत्र ईश्वरराम की मौत हो गई। वहीं घटना में घायल सुनील जाट (15) को इलाज के लिए सीकर रेफर किया गया है। अब शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपे जाएंगे।

जानकारी के अनुसार घटना में मृतक शीशराम की दो चचेरी बहनों की शादी है। बताया जा रहा है कि रिश्ते में धर्मेंद्र लोकेश की बुआ का लड़का लगता है। प्रथम दृष्टया सामने आया है कि कोहरा के चलते हादसा हुआ है। घायल सुनील दुल्हन का सगा भाई है, जिसका इलाज जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *