RASHTRADEEP NEWS
किसानों ने एक बार फिर दिल्ली कूच की ठान ली है। बड़ी संख्या में आ भी रहे हैं और किसानों का जत्था ऐसा भी है जो कूच की तैयारी कर रहा है। हरियाणा से दिल्ली तक में उन्हें रोकने की तैयारी की जा रही है। अमृतसर व्यास में बताया जा रहा है, कि किसानों का बड़ा जत्था दिल्ली कुच करने के लिए तैयार है और ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार कतार में खड़े हैं। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने राजधानी में उनके प्रवेश को रोकने की पूरी तैयारी कर ली है।
बताया जा रहा है कि सिंधु बॉर्डर पर धारा 144 लागू कर दी गई है और किसी भी तरह की भीड़ जुटाने पर पाबंदी लगाई गई है। बाहरी दिल्ली के ही औचन्दी बॉर्डर पर भी 144 धारा लगाई गई है, जो दिल्ली से हरियाणा और पंजाब को जोड़ते हैं।