RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर के बीछवाल थाना क्षेत्र की इंदिरा कॉलोनी में कल सोमवार को घर की छत पर खेलते-खेलते ढाई वर्षीय बच्चा नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार इन्द्रा कॉलोनी निवासी शिव पुत्र रविप्रकाश सोनी सोमवार सुबह घर की छत पर दादा- दादी के पास खेल रहा था। खेलते-खेलते वह छत से नीचे गिर गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी।
परिजन उसे लहूलुहान हालत में पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस पर दादा-दादी बिलख पड़े और वे जोर-जोर रोने लगे। तब वहां मौजूद स्टाफ व परिवार के लोगों ने उन्हें संभाला।