RASHTRADEEP NEWS
लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में बड़े स्तर पर दल-बदल की तैयारी शुरू हो चुकी है। इसी के चलते भाजपा ने कांग्रेस में ऑपरेशन लोटस की तैयारी शुरू कर दी है। पहले फेज में भाजपा की नजर प्रदेश के आदिवासी क्षेत्र पर है।
ये कयास लगाया जा रहा है कि कांग्रेस सुप्रीम बॉडी कार्य समिति के सदस्य और गहलोत सरकार में मंत्री रहे महेंद्रजीत सिंह मालवीय जल्द भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। मालवीय बांसवाड़ा जिले की बागीदौरा से विधायक भी हैं। वह इससे पहले यहां के सांसद रह चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक मालवीय कांग्रेस से नाराज हैं। गौरतलब है कि 14 फरवरी को राज्यसभा चुनाव के लिए राजस्थान से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में सोनिया गांधी के नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान मालवीय जयपुर नहीं आए थे।
इसके साथ ये भी संभावना जताई जा रही है कि भाजपा में शामिल होने की तैयारी में अकेले मालवीय ही नहीं है, कांग्रेस के आधा दर्जन नेता, पूर्व मंत्री और विधायक अलग-अलग समय में भाजपा जॉइन कर सकते हैं। कांग्रेस ने डैमेज कंट्रोल की रणनीति शुरू कर दी है। मालवीय के साथ जिन कांग्रेसी नेताओं के बीजेपी में जाने की संभावना थी, उन्हें जयपुर बुलाकर मीटिंग ली।