RASHTRADEEP NEWS
न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंगफली की सरकारी खरीद की तिथि बढ़ाने की मांग गत दिनों से लगातार पत्र और फ़ोन पर वार्तालाप के माध्यम से लगातार विधायक ताराचंद सारस्वत कर रहे थे । इस बीच आज केन्द्र सरकार द्वारा मूंगफली की सरकारी खरीद की तिथि बढ़ाने की घोषणा कर दी हैं। गौरतलब हैं, राज्य में मुंगफली खरीद के लिए भारत सरकार ने 90 दिवस की खरीद की अवधि निर्धारित की है जिसकी अंतिम तिथि 15 फरवरी 24 निर्धारित थी।
जबकि 15 फरवरी तक ओपीआर रिपोर्ट के अनुसार मूंगफली के कुल पंजीयन 32037 किसानों को आज दिनाँक तक आवंटित कर 12015 किसानों से 29051.69 मै. टन मूंगफली क्रय की जा चुकी है इस प्रकार 20022 किसानों से मूंगफली खरीद करना शेष है। विधायक ने अनुशंसा की थी जिस पर आज राज्य व केंद्र सरकार किसानों के हित में फैसला लेते हुए खरीफ मूंगफली की तिथि बढ़ाने के आदेश जारी कर राहत प्रदान की हैं। विधायक सारस्वत ने इस फैसले के लिए केंद्र व राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया।