RASHTRADEEP NEWS
श्रीगंगानगर में शादी में शामिल होने जा रहे कार सवार तीन चचेरे भाइयों की सड़क हादसे में मौत हो गई। आगे चल रहे ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से कार पीछे घुस गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। वहीं, कार सवार तीनों भाइयों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को निकालकर स्थानीय हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। हादसा रविवार देर रात को श्रीगंगानर में नई मंडी घड़साना में चक 7 एमडी के पास हुआ। सोमवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।