RASHTRADEEP NEWS
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पंजाब की राजनीति में पिछले कुछ दिन से चर्चाओं का बाजार गर्म है। पार्टियों के आपसी गठबंधन को लेकर तो आए दिन चर्चा चल ही रही है, वहीं नेताओं के भी एक पार्टी को छोड़कर दूसरी में जाने की खबरें चलती रहती हैं।
पहले बात चल रही थी कि पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू भारतीय जनता पार्टी का हाथ थाम सकते हैं लेकिन सिद्धू ने इस बात को सिरे से नकार दिया था। अब सियासी गलियारों में चर्चा चल रही है कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह भाजपा में आ सकते हैं लेकिन अभी तक क्रिकेटर ने इसकी पुष्टि नहीं की है। उनको गुरदासपुर से लोकसभा सीट से उतारा जा सकता है। पिछले लोकसभा चुनाव में अभिनेता सनी देओल ने गुरदासपुर सीट से चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी। देओल इस सीट से आगे चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं हैं, जिसके चलते ही भाजपा ने पहले ही गुरदासपुर सीट के लिए नए चेहरे की तलाश शुरू कर दी है। इससे पहले सांसद मनीष तिवारी के भी भाजपा में जाने की चर्चा चल रही थी।