RASHTRADEEP NEWS
पूरे देशभर में लोकसभा चुनावों की तैयारियां जोरो पर है। वहीं, सपा ने पहले की 31 उम्मीदवारों के नामों का एलान कर चुकी है। कांग्रेस को भी अब यूपी में 17 सीटों के लिए लाइन क्लियर हो गयी है।
भाजपा भी चुनाव को लेकर जल्द ही उम्मीदवारों के नामों पर एलान कर सकती है। भाजपा अपनी पहली सूची में 100 उम्मीदवारों के नामों का एलान सकती है। माना जा रहा है कि इस सूची में अधिकांश सीटें वे है जो कि भाजपा पिछले दो लोकसभा चुनावों में हार गई थी। भाजपा का अब मुख्य फोकस पहले हारी हुई सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा है। ऐसे में राजस्थान सहित गुजरात, मध्यप्रदेश, दिल्ली, हिमाचल सहित कई राज्यों के उम्मीदवार के नाम इसमें शामिल होने की काम उम्मीद है।