RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर के कोलायत क्षेत्र में एक 17 वर्षीय बालिका ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना 20 फरवरी को बीठनोक की है। इस संबंध में मृतका के दादा बीठनोक निवासी बागाराम पुत्र कुशलाराम मेघवाल ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि उसकी पोती मघी (17) पुत्री हरचंदराम की दवाई चल रही थी। मघी ने 20 फरवरी को कमरा बंद कर पंखे के हुक पर चुन्नी से फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।