RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में नेशनल हाईवे पर दो ट्रकों की आमने-सामने हुई टक्कर में दोनों ट्रकों के चालकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा रात करीब सवा दो बजे नेशनल हाईवे पर जोधासर के पास हुआ। एक ड्राइवर तो जोधासर से ही अपना ट्रक लेकर निकला था और घर से कुछ दूरी पर ट्रक से जा भिड़ा। पुलिस के अनुसार देर रात करीब सवा दो बजे जोधासर के पास नेशनल हाईवे पर ट्रकों में जबरदस्त टक्कर हो गई। तेज धमाका सुनकर ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। रास्ते से निकल रहे लोगों ने भी अपने वाहन रोककर घायलों को निकालना चाहा लेकिन दोनों ट्रकों के केबिन एक-दूसरे के अंदर घुस गए थे। इससे ट्रक ड्राइवरों की मौके पर ही मौत हो गई। इनके शव निकालने में ही पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। दोनों शव क्षति विक्षत हो चुके हैं।