RASHTRADEEP NEWS
अयोध्या में राम लला का मंदिर बनने के उपलक्ष्य में बीकानेर के 30 युवक बुलेट बाइकों पर अयोध्या जाएंगे। जिसका आज राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेवनानी के द्वारा पोस्टर का विमोचन किया गया और साथ ही अयोध्या जाते समय विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा में आने का निमंत्रण दिया।
यात्रा संयोजक संतोष पुरोहित ने बताया कि 13 मार्च को सुबह 11 बजे नत्थूसर गेट के बड़ा गणेश मंदिर से यह रामोत्सव यात्रा रवाना होगी। इस यात्रा में 30 बाइक सवारों के अलावा एक रथ होगा, जिसमें रामलला की तस्वीर के आगे अखंड जोत होगी। पहले दिन यात्रा में शामिल 30 युवक तय यात्रा के अनुसार अयोध्या पहुंचेंगे। अयोध्या के दर्शन के बाद काशी जाएंगे।
सह संयोजक गणेश श्रीमाली ने बताया कि अखंड जोत भी साथ रहेगी जो कोलायत कपिल मुनि धाम से लेंगे 12 मार्च को और यह जोत अह्योध्या जायेगी साथ ही 21000 हनुमान चालीसा का वितरण किया जायेगा।
सह संयोजक चंद्रशेखर मोयल ने बताया यात्रा 1500 किलोमिटर की रहेगी यात्रा मथुरा व अयोध्या के साथ काशी भी जायेगी। पोस्टर विमोचन में डा.सत्यप्रकाश आचार्य,भाजयुमो अध्यक्ष वेद व्यास, जसराज सिंवर, विक्रम सिंह राजपुरोहित, नरेश नायक, कमल आचार्य, ऋषि पारीक, कपिल पुरोहित आदि उपस्थिति रहे।