




नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई गुरुवार को जोधपुर प्रवास से वापस आते समय विश्व स्तरीय गौ चिकित्सालय नागौर के संस्थापक श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी कुशाल गिरी जी महाराज से मिलकर आशीर्वाद लिया । इस दौरान यहां गायों के ईलाज व अन्य व्यवस्था को देखा जो बिल्कुल काबिले तारीफ है । यहां पर महाराज जी द्वारा बहुत ही शानदार व्यवस्था की गई है ।
हाल ही में स्वामी कुशाल गिरी जी महाराज सोसल मीडिया में BOSS नाम से काफी चर्चित हैं युवाओं में उनके साथ सेल्फी, और विडियो के लिए होड़ लगी रहती हैं,