RASHTRADEEP NEWS
कांग्रेस सरकार में होनहार छात्रों-छात्राओं को विदेश पढ़ाई के लिए शुरू की गई राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना का नाम भाजपा सरकार ने बदल दिया है। अब इसे स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना के तहत चलाया जाएगा। योजना का नाम बदलने के साथ ही सरकार ने विदेश शिक्षा का दायरा घटा दिया है।
पहले जहां 500 छात्रों को विदेश में पढ़ाई का अवसर मिलता था, अब 300 छात्रों को विदेश जाने का मौका मिलेगा। वहीं, सरकार 200 छात्रों को देश के ही उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ाएगी। कॉलेज आयुक्तालय की ओर से योजना की विस्तृत गाइड लाइन जारी कर दी गई है।