Bikaner Breaking
  • Home
  • Politics
  • AAP मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिए सीएम अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तारी के संकेत…
Image

AAP मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिए सीएम अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तारी के संकेत…

RASHTRADEEP NEWS

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर गुरुवार देर शाम प्रवर्तन निदेशालय की टीम कथित शराब घोटाले के मामले में 10वां समन देने पहुंची। इसके बाद खबर आई कि उनसे पूछताछ हो सकती है फिर पता चला की सीएम के घर की तलाशी ली जा रही है। इन सबके बीच आम आदमी पार्टी की लीगल टीम सुप्रीम कोर्ट पहुंची और तत्काल सुनवाई की मांग की।

इधर दूसरी तरफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचे मंत्री सौरव भारद्वाज ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व उनसे जुड़े लोगों का फोन नहीं लग रहा है। हमें लगता है कि उनका फोन जब्त हो गया है। आवास के बाहर भारी बंदोबस्त है। हमें लगता है कि आज रात को ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकते हैं। आम आदमी पार्टी बहुत छोटी पार्टी है लेकिन भाजपा को हमसे डर लगने लगा है यही कारण है कि अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *