RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर पुलिस ने कल से होली पर हुडदंग करने वालों के खिलाफ सख्ती के साथ कार्रवाई की। इसी कड़ी में सदर पुलिस ने करीब एक दर्जन लोगों को शांति भंग में गिरफ्तार किया। सदर पुलिस ने बारह जनों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक स्कोर्पियो और एक कार सहित तीन वाहन जब्त किए गए हैं।
गिरफ्तार युवकों में सर्वोदय बस्ती का उमेश, पुरानी गिन्नाणी का श्रवण, रोशनी घर चौराहे का आमीन अली, मजीद अली, साहित अली और श्याम सुंदर को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा रानीसर बास में रहने वाले विनोद, पुरानी गिन्नाणी के हितेश, मुक्ता प्रसाद नगर के करण, चौतीना कुआ क्षेत्र निवासी विजय कुमार, दर्शन केवल और निकसाई रेगवाल को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को इनके कब्जे से एक स्कोर्पियो भी बरामद हुई है। जिसे जब्त कर लिया गया है। इसके अलावा एक कार और अन्य वाहन भी पुलिस ने जब्त किया है।