RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी गरमाहट बढ़ गई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ रविवार को चूरू से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र झाझड़िया के कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे। राठौड़ ने बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए राहुल कस्वां की ओर से लगाए गए आरोपों पर चुप्पी तोड़ी।
इस दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। राजेंद्र राठौड़ ने भाजपा उम्मीदवार के प्रचार कार्यक्रम में संबोधन के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘जिस राहुल गांधी को लोग पप्पू कहते हैं अब उस राहुल के साथ एक राहुल और आ गया है।’ उन्होंने राहुल कस्वां के आरोपों का जबाव देते हुए कहा कि ‘राहुल जी…किसी को आरोपित कर वोट की फसल काटना गलत है। मैंने चूरू जिले को पैरों से नापा है।