RASHTRADEEP NEWS
हिंदी फ़िल्मों के जाने माने अभिनेता और कांग्रेस के सांसद रहे गोविंदा गुरुवार को शिंदे गुट वाली शिवसेना में शामिल हो गए।उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और मिलिंद देवड़ा की मौजूदगी में मुंबई में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।इस मौक़े पर सीएम शिंदे ने उन्हें अपनी पार्टी का झंडा भेंट किया और अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया।
बताया जा रहा है कि गोविंदा को उत्तर पश्चिम मुंबई की लोकसभा सीट से शिवसेना शिंदे गुट और एनडीए का प्रत्याशी बनाया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो इस सीट पर उनका मुक़ाबला उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना के अमोल कीर्तिकर से होगा। गोविंदा 2004 में उत्तर मुंबई लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं. उस समय उन्होंने बीजेपी के दिग्गज नेता राम नाइक को हराया था. हालांकि 2009 में उन्होंने राजनीति से संन्यास लेने का एलान कर दिया था।