Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर: अंग्रेजी शराब की तस्करी के आरोप में युवक को किया गिरफ्तार…
Image

बीकानेर: अंग्रेजी शराब की तस्करी के आरोप में युवक को किया गिरफ्तार…

RASHTRADEEP NEWS

बीकानेर kev युवक को लग्जरी कार सहित अंग्रेजी शराब की तस्करी के आरोप में पकड़ा है। यह कार्रवाई जवाहरनगर पुलिस ने की। आरोपी को खिलाफ डयूटी अधिकारी नरेश कुमार की ओर से आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी कार चालक ग्रेवास उर्फ गौरव कटारिया पुत्र सोहनलाल अरोडा उम्र 43 साल निवासी मुक्ता प्रसाद कॉलोनी बीकानेर को गिरफ्तार किया गया है।

उसके पास से कार अंग्रेजी शराब 48 पव्वे ग्रीन लेवल, 48 पव्वे मैक डॉवल्स ब्रांड नम्बर वन, 47 पव्वे एपीसोड ब्रांड, 48 पव्वे रॉयल स्टेज, 12 बोतल रॉयल चैलेंजर्स ब्रांड, 24 बियर किंगफिशर अल्ट्रा बरामद की सीज की गई। यह कार्रवाई सुखाड़िया सर्किल से शिव सर्किल की ओर चलते बिहाणी पेट्रोल पंप के सामने की गई। आरोपी उक्त शराब को होंडा अमेज कार की डिग्गी में रखकर लेकर जा रहा था।

डयूटी अधिकारी एसआई नरेशकुमार ने बताया कि कार की तलाशी के बाद आरोपी की तलाशी ली गई। तब आरोपी के पास से 158000 रुपए नगदी भी बरामद हुई। तथा एक एप्पल का मोबाइल भी बरामद कर जब्त किया गया है। एसपी गौरव यादव के निर्देश पर उक्त मामले की जांच एसआई रोहताश पूनिया को दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *