RASHTRADEEP NEWS
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा ली जाने वाली देश की सबसे बड़ी सिविल सर्विस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट आ गया है।बीकानेर की बेटी खुशहाली सोलंकी ने UPSC में 161 वी रैंक हासिल करी है। खुशहाली के पिता राजेश सोलंकी XEN है हनुमानगढ में तैनात और माँ संगीता सोलंकी IGNP में XEN।