RASHTRADEEP NEWS
यह कार्रवाई बीकानेर के सदर पुलिस थाने की है। पुलिस टीम ने पुलिस लाईन के पास 17 अप्रैल की शाम को एक स्विफ्ट कार को रोका और उसमें मौजूद युवकों से पुछताछ की। संदिग्ध लगने पर युवकों की तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान कार में से 103 ग्राम अवैध एमडी मिली। पुलिस टीम ने अरोपियों के पास से एक इलेक्ट्रोनिक कांटा भी जब्त किया है।
पुलिस ने अवैध एमडी के साथ मुक्ताप्रसाद क्षेत्र के रहने वाले सलीम भाटी पुत्र महबूब अली, अब्बास अली पुत्र शौकत अली को गिरफ्तार कर उनके पास से कार को जब्त किया है। आरोपियों से अवैध एमडी के सम्बंध में पुछताछ की जा रही है। पकड़ी गई एमडी की बाजार में करीब 20-25 लाख रूपए कीमत आंकी जा रही है।