Bikaner Breaking
  • Home
  • Play
  • अंडर 20 स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप में बीकानेर का शानदार प्रदर्शन, जीताकांस्य पदक…
Image

अंडर 20 स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप में बीकानेर का शानदार प्रदर्शन, जीताकांस्य पदक…

RASHTRADEEP NEWS

राजस्थान फुटबॉल संघ के तत्वाधान में झुंझुनूं के मुरादपुर में आयोजित हुई अंडर 20 स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप 2024 में बीकानेर टीम ने शानदार प्रदर्शन किया, डीएफए बीकानेर ने अपने अंतिम मैच में धौलपुर को हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। जिला फुटबॉल संघ के भैरूरतन ओझा ने बताया की बीकानेर ने पहले मुकाबले में राजसमंद को 5-0, दूसरे मैच में पाली को 1-0, तीसरे मैच में झुंझुनूं को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई जहां टूर्नामेंट की विजेता हनुमानगढ़ से सामना हुआ जिसमें टीम मध्यांतर तक 1 – 0 से आगे रही लेकिन हनुमानगढ़ ने 1 – 1 की बराबरी पर ला दिया और पेनल्टी में बीकानेर टीम 5-4 से हार गई जिसके बाद धौलपुर को तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में 4-2 से जीत हासिल कर कांस्य पदक विजेता बनी। टीम कोच गौतम ओझा ने बताया की टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया टीम की तरफ से कप्तान यशवर्धन राजपुरोहित, हर्षित, दीपक, यशराज, ओमप्रकाश, राज और मानवेंद्र ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम की इस जीत पर सचिव अरविंद सिंह राठौड़, अध्यक्ष भरत पुरोहित, रहमत अली, देवेंद्र सिंह, उमेश सिंह, आशीष दुबे आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *