RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। एक और चोरी की वारदात होना सामने आया है। चोरी की यह वारदात सुरजनसर में 23 अप्रैल से 24 अप्रैल के मध्य हुई। इस संबंध में सुरजनसर निवासी श्रवण पुत्र नानूराम ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि अज्ञात चोर उसके व अन्य लोगों के घर में घुसकर गहने व नकदी चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बता दें कि यहां एक रात में चोरों ने चार-पांच मकानों में सेंधमारी की है, जिसके बाद ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।