Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • प्रशासन दबाव में काम कर रहा है: रविन्द्र सिंह भाटी
Image

प्रशासन दबाव में काम कर रहा है: रविन्द्र सिंह भाटी

RASHTRADEEP NEWS

बाड़मेर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि बायतु विधानसभा में मेरे पोलिंग एजेंट को बूथ से बाहर निकाल दिया गया। ईवीएम पर मेरे नाम पर पट्टी लगा दी गई है। ताकि मुझे वोट न पड़े। मुझे वोट देने आए प्रवासियों की गाडिय़ां रोकी जा रही हैं। मुझे हराने के लिए इस तरह के कितने भी हथकंडे अपना लें, लेकिन मैंने अपने वोटरों के दिल में जगह बनाई है। उस दिल से कैसे निकालोगे। वहीं, शिव तहसील के कुछ प्रवासी और स्थानीय वोटर ने एक्स पर वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो शिव तहसील के गडरा रोड और हरसानी के वोटर्स का है। इसमें ये मतदाता दावा कर रहे हैं कि प्रवासियों की गाड़ी रोकने का प्रयास किया गया। कई जगह गाडिय़ां रोक दी गईं। इसके बाद भी वे वोट देने पैदल ही निकले।

रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि सरकार पूरे तरीके से पोलिंग कम करने का प्रयास कर रही है। कई सारी गाडिय़ों को रुकवाया जा रहा है। कई सारे लोगों को रुकवाया जा रहा है। जो कर सकते हैं, वो कर रहे हैं। मैं उनको कहना चाहूंगा कि बाड़मेर, जैसलमेर और बालोतरा की जनता मजबूत है। ऐसे रोककर आप कुछ नहीं कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *