RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर जिले के कोलायत क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला शनिवार को थाने में दर्ज किया गया। घटना एक हफ्ते पुरानी है। मुख्य आरोपी मजदूरी का काम करता है। वह पीड़िता को बाजार से मोटर साइकिल पर सामान रखकर लाने के बहाने से ले गए। रास्ते में मढ़ जाने वाले मार्ग पर दोस्तों को बुलाकर दुष्कर्म किया। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार यह घटना 26 अप्रेल की दोपहर 12 से 3 बजे के बीच की है। पीड़ित नाबालिग और परिजनों ने शनिवार को कोलायत थाने पहुंचकर इसकी जानकारी दी और तुरंत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीमें रवाना कर दी है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. प्यारेलाल शिवरान ने बताया कि चार महीने से पीड़िता के घर पर निर्माण कार्य चल रहा है। गत 26 अप्रेल को घर पर कोई पुरुष सदस्य नहीं था। निर्माण कार्य में मजदूरी करने वाले अनिल कुमार ने नाबालिग से कहा कि बाजार से पत्थर लेकर आने है, इसके लिए मोटरसाइकिल पर उसके साथ चलना पड़ेगा। पीड़िता की बड़ी बहन ने साथ भेजने से मना किया तो आरोपी अनिल ने कहा कि वह बाइक चलाएगा। नाबालिगा को पत्थर पकड़वाकर पीछे बैठना है। इस तरह झांसे में लेकर नाबालिग को अपने साथ मोटरसाइकिल पर ले गया।