RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान में गर्मी के तीखे तेवर नजर आने शुरू हो गए हैं।अप्रैल के महीने में जो मौसम सुहावना बना हुआ था, वहीं, मई में लोगों के पसीने छुड़ाने पर आमादा हो गया है. प्रदेश के डेढ़ दर्जन से ज्यादा शहरों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है। सूरज की तीखी किरणें लोगों को झुलसाने लगी हैं। बीते रविवार को तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, आने वाले 3-4 दिनों तक मरुधरा में मौसम ऐसा ही बना रहेगा। इसके बाद कुछ हिस्सों के तापमान में बारिश के चलते गिरावट आ सकती है। मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक, गर्मी के भीषण रूप के बाद आने वाली 9 मई से प्रदेशवासियों को कुछ राहत मिल सकती है। बताया जा रहा है कि लू के कहर के बाद राजस्थान के जयपुर, उदयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में 9 और 10 मई को बारिश की संभावना ह। इसके कारण तापमान में गिरावट आ सकती है. फिलहाल मौसम शुष्क रहेगा। वहीं, मई के अंत तक तापमान 45 डिग्री पहुंचने की संभावना है।